मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घरौंडा मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू : महेंद्र कुमार

07:37 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
घरौंडा में मंगलवार को सरकारी गेहूं की खरीद का शुभारंभ करते आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र कुमार (हैप्पी बरसत)। साथ हैं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य। -निस

घरौंडा, 8 अप्रैल (निस)
घरौंडा मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। यह जानकारी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र कुमार (हैप्पी बरसत) ने दी। उन्होंने बताया कि पांच जगह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और एक जगह पर हैफेड ने खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंडी प्रधान हैप्पी बरसत ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और मंडी में खरीद का कार्य आज से सुचारू रूप से चलेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह गेहूं को सुखाकर लाएं ताकि उनकी गेहूं की खरीद प्रक्रिया तुरंत हो सके।
मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव चंद्र प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं खरीदने के लिए किसी तरह की परेशानी किसानों को नहीं आने दी जाएगी और किसानों के लिए मंडी में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। मार्केट कमेटी द्वारा मंडी में बिजली की पूरी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र जैन, धीरज भाटिया, अशोक गोयल, ओम प्रकाश वधवा, पंकज वधवा, मनोज जैन, प्रवीन कुमार व हैफेड मैनेजर सुरेंद्र कुमार और विनोद राणा,रामेश्वर दास भोरिया नीलामी अभिलेखक, सत्य नारायण नीलामी अभिलेखक, दिलावर सिंह, पुष्कर टक्कर, हरि ओम जुनेजा, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement