मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपायुक्त पहुंचे अनाज मंंडी, आढ़तियों-अधिकारियों से की चर्चा

07:38 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अम्बाला शहर की अनाज मंडी में मंगलवार को गेहूं की ढेरी की नमी की जांच करवाते डीसी अजय सिंह तोमर।-हप्र

अम्बाला शहर, 8 अप्रैल (हप्र)
अंबाला अनाज मंडी में बारदाना न मिलने व लेबर का ठेका नहीं होने की ‘दैनिक ट्रिब्यून’ में प्रकाशित समाचार के बाद उपायुक्त ने अनाज मंडी का दौरा किया। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंडी में किसानों को दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ अब तक हुई आवक की जानकारी ली। उन्होंने गेहूं की ढेरी पर जाकर गेहूं की नमी की भी जांच की। उनके साथ एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, डीएफ एससी अपार तिवारी, डीएम हैफेड देवेंद्र सिंह, डीएमईओ राजीव चौधरी, कार्यकारी अभियंता मार्केटिंग बोर्ड नवीन श्योरण, मंडी प्रधान मक्खन लाल गोयल, जिला प्रधान दूनी चंद दानीपुर, आढ़ती गौरव गुप्ता, संजीव गर्ग, मार्केट कमेटी सचिव दलेल सिंह मौजूद रहे।
डीसी तोमर ने मार्केट कमेटी के कार्यालय में आढ़तियों व अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गेहूं खरीद कार्य के तहत की गई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने गेहूं खरीद के कार्य के साथ-साथ लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चले, बारदाने-तिरपाल-रैक की व्यवस्था व अन्य सभी जरूरी कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ करने को कहा ताकि किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट किया कि गेहूं खरीद कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की पेमेंट समयबद्ध तरीके से 72 घंटे के अंदर होनी चाहिए। उपायुक्त ने मंडी के निरीक्षण के दौरान अटल किसान मजदूर कंटीन का भी दौरा किया और यहां पर मजदूरों और किसानों के लिए करवाई गई भोजन की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

Advertisement

Advertisement

Related News