मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नोटिस देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पथराव से गाड़ी क्षतिग्रस्त

07:38 AM Mar 16, 2025 IST
कैथल के गांव तितरम में ग्रामीणों के पथराव से पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी।-हप्र

कैथल, 15 मार्च (हप्र)
तितरम गांव में नोटिस देने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और पथराव से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।  बताया गया है कि पुलिसकर्मी जैसे ही आरोपी को नोटिस देने पहुंचे, वहां मौजूद सात लोगों ने लाठी-डंडों और ईंटों से उन पर हमला बोल दिया। सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। इस हमले के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शहर थाना में कार्यरत पीएसआई गगनदीप सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को गांव चंदाना निवासी अंकित ने पुलिस में झगड़े की शिकायत दी थी। इस मामले में पुलिस टीम आरोपी जीतू को नोटिस देने तितरम गांव पहुंची। वहां पहले से मौजूद जीतू और अनिल ने अपने 4-5 साथियों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। अपशब्द कहे गए और जब पुलिसकर्मी बचने के लिए गाड़ी में बैठने लगे तो आरोपियों ने रास्ता रोक लिया। सरकारी गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। इस दौरान पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस हमले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Advertisement

Advertisement