Couple died : प्रेमी जोड़े की संदिग्ध हालात में मौत, घर में मिले शव
चरखी दादरी, 16 मार्च (हप्र) : चरखी दादरी के गांव हुई में एक घर में प्रेमी जोड़े (Couple died ) का शव मिला है। महिला का शव घर की छत पर मिला वहीं युवक की डेडबॉडी रसोईघर के पास पड़ी मिली। महिला का पति दूसरे कमरे में व उसके सास-ससुर घर में ही सो रहे थे। सुबह परिजनों द्वारा देखा तो मामले का खुलासा हुआ। मरने वाली महिला दादरी की है जबकि युवक भिवानी के गांव ओबरा का रहने वाला है। दोनों के प्रेम प्रसंग के चलते ही मौत होने का शक जताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस व फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस द्वारा हत्या या सुसाइड सहित अन्य एंगलों पर जांच की जा रही है।
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक मरने महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उसकी शादी दादरी के हुई गांव निवासी संदीप के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। दोनों के शव संदीप के ही घर में मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला शांति देवी (28) का शव छत पर पड़ा था। वहीं भिवानी के गांव ओबरा निवासी युवक दीपक (23) का शव रसोईघर के पास पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि दीपक अविवाहित था।
Couple died -घर से मिले टैबलेट के पैकेट
सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस प्रभारी दिलबाग सिंह व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान पुलिस टीम को खाने की चीजों के अलावा टैबलेट के खाली पैकेट घर से बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक मृतका पति संदीप दूसरे कमरे में सो रहा था और उसके कमरे के बाहर से कुंडी लगी हुई थी। जबकि परिवार के दूसरे घर में ही सो रहे थे। मृतका के पति संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार हैं। सभी घर पर ही थे लेकिन उन्हें इस बारे में सुबह जानकारी मिली है।
वहीं पुलिस जांच अधिकारी एसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि प्रेमी जोड़े के शव घर में पड़े हुए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। प्राथमिक जांच में जहर खाकर आत्महत्या की गई है। पुलिस सुसाइड या हत्या सहित सभी एंगलों से जांच कर रही है। मृतकों के शवों को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।