मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Municipal Council land : मलबा उठवाने पर खर्च हो रहे लाखों, पार्किंग विकसित करने में देरी

02:23 AM Mar 17, 2025 IST
नगर परिषद की वह जमीन, जहां मलबा डालना लोक निर्माण विभाग को भारी पड़ा।- हप्र

जसमेर मलिक/हप्र/जींद, 16 मार्च : जींद के लोक निर्माण विभाग को जींद में रानी तालाब के पास (Municipal Council land ) गुरुद्वारा तेगबहादुर साहिब के पास नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन पर सीमेंट की उखड़ी हुई सड़कों का मलबा डालना भारी पड़ गया है। इस मलबे को उठाने के लिए अब विभाग को लाखों रुपए की राशि खर्च करनी पड़ रही है। साथ ही इस जमीन पर वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल बनाने में भी देरी हो रही है।

Advertisement

Municipal Council land : खाली पड़ी है कई एकड़ जमीन

गुरुद्वारा तेगबहादुर साहिब के पास नगर परिषद की कई एकड़ जमीन खाली पड़ी है। यह जमीन एक तरह से सूखा हुआ तालाब है, जिसकी गहराई 9 फीट से भी ज्यादा है। पिछले काफी समय से आसपास का मलबा और कूड़ा- कर्कट यहीं डाला जाता था। जींद का लोक निर्माण विभाग भी इसमें पीछे नहीं रहा। उसने शहर में कई जगह उखाड़ी गई सीमेंट की सड़कों का सारा मलबा नगर परिषद की इसी जमीन पर डाल दिया। हालत यह हो गई की रानी तालाब के पास नगर परिषद की इस जमीन पर सीमेंट की उखड़ी हुई सड़कों के मलबे के ढेर लग गए।

यहां सड़कों का मलबा डालना विभाग को पड़ा भारी

जींद के लोक निर्माण विभाग को नगर परिषद की इस जमीन पर उखाड़ी गई सड़कों का मलबा डालना अब भारी पड़ गया है। इस मलबे को उठाने पर अब विभाग को लाखों रुपए की राशि खर्च करनी पड़ रही है। दरअसल इस जमीन पर जिला प्रशासन नगर परिषद से वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल विकसित करवा रहा है।

Advertisement

पिछले दिनों डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा के साथ इस साइट का निरीक्षण किया था निरीक्षण के दौरान यहां जल्द से जल्द पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए थे। जब यहां पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए जमीन समतल करने की बात आई, तो लोक निर्माण विभाग द्वारा डाला गया सीमेंट की उखड़ी गई सड़कों का मलबा बहुत बड़ा मुद्दा बन गया।

Municipal Council land : नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग में ठनी

लोक निर्माण विभाग इस मलबे को हटाने की जिम्मेदारी नगर परिषद पर डाल रहा था, लेकिन नगर परिषद ने उल्टे लोक निर्माण विभाग को ही अपने इस मलबे को अपने खर्चे पर उठाने के लिए कहा। आखिर लोक निर्माण विभाग को नगर परिषद और जिला प्रशासन की बात माननी पड़ी तथा अब वह पिछले कई दिनों से यहां से अपनी उखाड़ी गई सड़कों का वह मलबा उठा रहा है, जो उसने यहां डाला था। इस पर उसे लाखों रुपए की राशि खर्च करनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग अपने इस मलबे को कहीं और डालता, तो उसे लाखों रुपए की राशि अब मलबा उठवाने पर खर्च नहीं करनी पड़ती।

पार्किंग विकसित करने में हो रही देरी

जींद के लोक निर्माण विभाग ने यहां इतना मलबा डाला हुआ है कि इसे उठाने में बहुत समय लग रहा है। इस कारण नगर परिषद को यहां पार्किंग स्थल विकसित करने में ज्यादा समय लग रहा है।

जल्द विकसित होगा पार्किंग स्थल

नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ अनुराधा सैनी का कहना है कि जैसे ही लोक निर्माण विभाग नगर परिषद की जमीन से अपना मलबा साफ करवा देगा, नगर परिषद जमीन को समतल करवा कर यहां वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनवा देगी।

नगर परिषद की दूसरी मीटिंग में हंगामा, 80 करोड़ के विकास कार्य मंजूर

Advertisement
Tags :
‘न’Municipal Council landनगर परिषद चेयरपर्सन