मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PNB Scam : सीबीआई ने पूरक आरोपपत्र किया दाखिल, नीरव मोदी की बहन को बनाया आरोपी

10:36 PM Mar 24, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मुंबई, 24 मार्च (भाषा)

Advertisement

सीबीआई ने सोमवार को करोड़ों डॉलर के पीएनबी घोटाले में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें मुख्य आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता को मामले में आरोपी बनाया गया है। विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन ने विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया।

मेहता के अलावा आरोपपत्र में नामजद अन्य आरोपियों में फायरस्टार समूह की कंपनी के अधिकारी आदित्य नानावटी भी शामिल हैं। बेल्जियम की नागरिक मेहता को आरोपी बनाया गया है, क्योंकि वह कथित तौर पर पीएनबी से प्राप्त ‘लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग' (एलओयू) के माध्यम से प्राप्त धनराशि की लाभार्थियों में से एक हैं। हालांकि, सीबीआई ने उनके पति और ब्रिटिश नागरिक मयंक गुप्ता को मामले में आरोपी के तौर पर नामजद नहीं किया है।

Advertisement

दंपति को धन शोधन मामले में आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। ईडी मामले में हालांकि वे सरकारी गवाह बन गए हैं। नीरव मोदी और उसके मामा इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

Advertisement
Tags :
CBIDainik Tribune newsHindi Newslatest newsNational NewsNirav ModiPNB ScamPoorvi Mehtaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज