Haryana Cyber Fraud : न ओटीपी आया, न रुपए कटने के मैसेज... जींद में यूट्यूबर के खाते से निकाले 1.05 लाख
जसमेर मलिक/जींद, 27 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana Cyber Fraud : जींद में साइबर ठगों ने एक यूट्यूबर के बैंक खाते से एक लाख 8 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
युवक का कहना है कि उसने न तो किसी लिंक पर क्लिक किया, और न ही उसके पास ओटीपी आया। जब उसने स्टेटमेंट निकलवाई तो 16 मार्च से 21 मार्च के बीच 11 ट्रांजक्शन में राशि कटी मिली। पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट निवासी जगदीप शर्मा ने बताया कि वह एक यूट्यूबर है। उसका एक्सिस बैंक में खाता है। 23 मार्च को उसने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो खाते से रुपए कटे मिले।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 मार्च को उसने बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो 16 मार्च को दो हजार रुपए, एक हजार रुपए, दो बार पांच-पांच हजार रुपए कटे मिले। इसके बाद 20 मार्च को 998, पांच हजार रुपए तथा 21 मार्च को 4999 रुपए, तीन बार 10-10 हजार, फिर दो हजार और तीन हजार रुपए की ट्रांजक्शन यूपीआई द्वारा निकाली मिली।
उसने कहा कि पांच दिन में 11 ट्रांजेक्शन में उसके खाते से एक लाख 8 हजार 997 रुपए निकाले गए। जगदीप ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड भी उसके पास था। उसने किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक नहीं किया और न ही किसी के साथ ओटीपी शेयर किया।
इसके बावजूद भी उसके खाते से रुपए कट गए। साइबर थाना पुलिस ने जगदीप की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।