मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएसीएल केस ईडी की गिरफ्त में भंगू के दामाद

06:16 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नयी दिल्ली, 22 मार्च (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने 48,000 करोड़ रुपये की पोंजी स्कीम से जुड़े धन शोधन मामले में पीएसीएल के दिवगंत प्रवर्तक निर्मल सिंह भंगू के दामाद हरसतिंदर पाल सिंह हायर को गिरफ्तार किया है।
संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत ने सिंह को ईडी की हिरासत में भेज दिया है। धन शोधन की यह जांच 2015 में पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, पीजीएफ लिमिटेड, भंगू और अन्य के खिलाफ निवेशकों से ठगी के मकसद से योजनाएं संचालित करने के लिए सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी से जुड़ी है। ईडी के अनुसार, हायर पीएसीएल लिमिटेड की कई सहयोगी कंपनियों में निदेशक था, जिनमें दो ऑस्ट्रेलियाई कंपनी शामिल हैं। इसने कहा कि हायर 25 जुलाई 2016 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए पीएसीएल और इसकी संबंधित संस्थाओं की संपत्तियों को बेच रहा था। ईडी ने ऑस्ट्रेलिया में 462 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों सहित 706 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है और पीएसीएल, भंगू और अन्य के खिलाफ दो आरोपपत्र दायर किए हैं।

Advertisement

Advertisement