शिंदे पर टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगूंगा : कामरा
मुंबई/नयी दिल्ली, 25 मार्च (एजेंसी/ट्रिन्यू)
हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए की गयी व्यंग्यात्मक टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया। कामरा ने शिष्टाचार बनाए रखने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं का हवाला दिया। साथ ही जोर देकर कहा कि वे तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करते।
कुणाल कामरा ने एक बयान में कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा या विवाद के शांत होने का इंतजार करते हुए बिस्तर के नीचे नहीं छिपूंगा।’ यह बयान तब आया जब उनके हास्य अभिनय को लेकर विवाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ भी फैल गया, जिन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाएं होनी चाहिए। शिंदे ने कहा कि कामरा की टिप्पणी किसी के खिलाफ ‘सुपारी लेने’ के समान थी।
इस बीच, मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन को नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 36 वर्षीय कामरा, जो अक्सर अपने सत्ता-विरोधी विचारों के लिए विवादों में घिरे रहते हैं, को मामले के सिलसिले में मुंबई में खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। कामरा (36) ने मंगलवार को अपने स्टैंड-अप एक्ट का एक संपादित वीडियो साझा करके अपने रुख पर फिर से जोर दिया, जिसमें उन्होंने शिवसैनिकों द्वारा कार्यक्रम स्थल को ध्वस्त करने और उनकी तस्वीरें और पुतले जलाने के वीडियो को पृष्ठभूमि में बज रहे पैरोडी गीत ‘हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन...मन में विश्वास, देश का सत्यानाश...’ के साथ जोड़ा। यहां उल्लेखनीय है कि शिवसैनिकों द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ करने पर शिंदे ने कहा, ‘क्रिया के कारण प्रतिक्रिया होती है। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा। मैं तोड़फोड़ को उचित नहीं ठहराता।’
इस बीच, शिवसेना के सांसदन धैर्यशील माने ने मांग की कि नफरत फैलाने वाले और समाज में तनाव पैदा करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडी मंचों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। माने ने कहा कि कुछ लोग स्टैंड-अप कॉमेडियन के जरिए अपना राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं।
कॉमेडी के नाम पर अपमान करना गलत : कंगना
अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रणौत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर हास्य कलाकार कुणाल कामरा की टिप्पणी से जुड़े विवाद को लेकर मंगलवार को कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी को भी अपमानित करना गलत है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद रणौत यहां संसद के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा,‘आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान करना अच्छा नहीं है। कंगना ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर गाली देना, धर्मग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों, माताओं और बहनों का मजाक उड़ाना सही नहीं है।