मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंगदान से बच सकती है कई लोगों की जान

01:00 PM Jul 08, 2022 IST

रोहतक, 7 जुलाई (निस)

Advertisement

पीजीआईएमएस में सोटो की ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर दिप्ती द्वारा संस्थान के ट्रांसपोर्ट विभाग में अंगदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई कर्मचारियों ने अंगदान करने के लिए फार्म भरे। सोटो के कार्यकारी नोडल अधिकारी डॉ. संदीप ने कहा कि धार्मिक कारण भी कि लोग मानते है कि अगर कोई अंग शरीर से कम हुआ अगले जन्म में भी वह अंग नहीं मिलेगा। जबकि ऐसा कुछ नहीं यह केवल लोगों में भ्रांतियां है। डॉ. संदीप ने कहा कि हमें जीते जी रक्तदान और अपने अंगदान अवश्य करने चाहिएं, ताकि हम किसी के बहुमूल्य जीवन को बचा सकें। ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर दिप्ती ने बताया कि अंगदान दो तरह का होता है, पहला जीवित अंगदान और दूसरा मृत्यु के बाद अंगदान। जीवित अंगदान में कोई व्यक्ति किडनी और पैंक्रियास का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए दान कर सकता है। मृत्यु के बाद अंगदान में मृत व्यक्ति के वो सभी अंग दान किए जा सकते हैं जो ठीक से काम करते हो। अंगदान में सामान्य रूप से 8 अंग शामिल हैं, जिनका दान किया जा सकता है।

अंगदान के फार्म भरे

Advertisement

अंगदान का फार्म भरने वाले पीजीआईएमएस में स्टैनो के पद पर तैनात अजीत सिंह ने कहा कि अंगदान कर हम दुनिया से जाने के बाद और जीवित रहतेे हुए कई लोगों की जान बचा सकते है। अंगदान महादान है। अजीत ने कहा कि उन्हें अपना अंगदान का फार्म भरकर खुशी हो रही है और वें अपने ज्यादा से ज्यादा साथियों का भी अंगदान का फार्म भरवाएंगे। इस अवसर पर भगत सिंह, नवीन, अनिल, नरेंद्र,रमेश, संदीप, कमल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
‘लोगोंअंगदान