गेंहू और सरसों की खरीद में 4% और नमी पर मिले छूट : गर्ग
भिवानी, 13 अप्रैल (हप्र)
आज की युवा पीढ़ी को बाबा साहेब की शिक्षाओं व जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए और नशे से दूर रह कर देश सेवा में आगे आना चाहिए। यह बात भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय बावड़ी गेट स्थित शिव धानक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक साधारण परिवार से संबंध रखते थे। कड़ी मेहनत से उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। सांसद ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के अंदर महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष योगदान दिया। मौके पर धर्मशाला के प्रधान अनिल डाबला, उपप्रधान अनिल पेंटर, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र इंदौरा, सचिव अशोक तुरकिया, सतबीर डाबला, पवन फरंड, प्रधान भगवानदास कालिया, धर्मबीर डाबला, सतीश तुरकिया व राजेश डाबला मौजूद रहे।