नारनौल के छोरे की फैक्टरी पहुंचे राहुल गांधी, शहर में हो रही विक्की की चर्चा
नारनौल, 13 अप्रैल (हप्र)
शहर के एक मध्यम वर्ग के परिवार के बेटे द्वारा दिल्ली के हौज खास इलाके में चलाई जा रही रेडीमेड कपड़ों की फैक्टरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। जिसके बाद विक्की सैनी सोशल मीडिया पर छा गए। पिछले शनिवार 5 अप्रैल को राहुल गांधी ने विक्की सैनी की फैक्टरी पर इस युवक का हुनर जाना तथा उसके काम की सराहना की। अपने इस सारे कार्यक्रम की वीडियो को राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फिल्म बनाकर शेयर किया। करीब 1 सप्ताह बाद गत दिवस जैसे ही वीडियो को नारनौल के लोगों ने देखा तो यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। विक्की सैनी की फैक्टरी के दौरे की वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि क्या एक ओबीसी युवा इंडियन फैशन का टाॅप डिजाइनर बन सकता है।
नारनौल शहर के मोहल्ला नलापुर के रहने वाले विक्की सैनी ने दिल्ली के हौज खास के पास रेडीमेड कपड़ों की एक फैक्टरी लगाई हुई है। उसने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है। विक्की सैनी का जन्म नारनौल के मोहल्ला नलापुर में उदमीराम सैनी के घर पर हुआ था। उसने अपनी शिक्षा मोहल्ला चौधरीयान स्थित हरियाणा हाई स्कूल से की। विक्की को फैशन डिजाइनिंग का शोक था। जिसके चलते वह 2011 में ही हौज खास दिल्ली चला गया। वहां काम सीखने के बाद 2016-17 में उसने दिल्ली के हौजखास के पास शाहपुर जाट में अपनी खुद की फैक्टी लगा ली। वह मुख्य रूप से नेहरू जैकेट व मेंस वियर ही बनाता है, मगर वह महिलाओं के लहंगे भी डिजाइन करता है। अब उसकी दिल्ली हौज खास के पास शाहपुरजाट में फैक्टरी है। जिसमें 40 से ज्यादा वर्कर काम करते हैं। उसके पिता की यहां की नई व पुरानी सब्जी मंडी में 2 दुकान हैं।
विक्की सैनी से राहुल गांधी ने पूछे कई सवाल
राहुल गांधी ने विक्की सैनी से कई सवाल किए तथा उनके जवाब भी दिए। राहुल गांधी ने कहा कि बिना पहुंच के देश में कोई काम नहीं होता। वे ऐसा सिस्टम चाहते हैं कि लोगों के बिना पहुंच के काम बन जाएं। वीडियो में विक्की सैनी से बात करते हुए राहुल गांधी पूछ रहे थे कि क्या आप ओबीसी से हो तो विक्की कहना है हां, मैं ओबीसी से हूं, सैनी। इस पर राहुल गांधी विक्की से पूछते हैं कि डिजाइनिंग इंडस्ट्रीज में और भी ओबीसी से हैं। तब विक्की कहते हैं नहीं, तब राहुल गांधी पूछते हैं ऐसा क्यों, तो विक्की जवाब देते हैं कि ओबीसी वर्ग के पास इतनी सुविधाएं नहीं हैं कि वह अपना बिजनेश इसमें कर सके। तब राहुल गांधी पूछते हैं कि टैक्सटाइल में कोई बड़ा ओबीसी है क्या तो विक्की उत्तर देते हैं कि मेरी नजर में तो नहीं हैं। राहुल गांधी व विक्की ने बिचौलिया सिस्टम पर उठाए सवाल। विक्की ने कहा कि बिचौलिया हर जगह हावी है। वे कम दाम में सामान लेकर उसको अच्छे दामों में बेच देते हैं। क्योंकि बड़ों से उनकी पहचान नहीं होती। इसका फायदा बिचौले उठाते हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वे इस पर ही काम कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि हिंदुस्तान में जिनकी पहुंच नहीं है, उसको सिस्टम में लाया जाए तथा उसकी पहचान बनाई जाए।