समचाना में पंचायती टी 8 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
रोहतक (हप्र) : गांव समचाना में पंचायती टी 8 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान एवं भगत सिंह विचार समिति के अध्यक्ष रणधीर कटारिया ने बतौर मुख्यातिथि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का रिबन काटकर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद अमित रागी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में लगभग करीब 15 टीमें भाग ले रही हैं। आज के उद्घाटन मैच में खेड़ी साध की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को आसानी से हरा दिया। खेड़ी साध की टीम के कप्तान गोलू ने 23 गेंदों में लगातार 4 छक्के लगाकर 56 रन बनाए। खेड़ी साध टीम के तेज गेंदबाज मनजीत तेज गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। मौके पर पूर्व सरपंच रामेश्वर, मेंबर पंचायत ओम कुमार, हरिओम ग्रेवाल, प्रबंधन समिति राहुल प्रजापत, विक्की नैन, पंकज ग्रेवाल, प्रवीण ग्रेवाल व चिंटू सत्यवान ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।