खुद को पायलट बताकर क्रू-मेंबर्स को ठगने वाला काबू
गुरुग्राम, 3 अगस्त (निस)
खुद को पायलट बताकर एयरलाइन कंपनियों के करीब 150 क्रू-मेंबर्स व एयरहोस्टेस को ठगने में जुटे एक शख्स को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना साइबर अपराध में एक युवती ने शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर व अपने आप को पायलट बताते हुए उससे दोस्ती की और ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए करीब एक लाख रुपये ठग लिए। जब निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी हेमंत शर्मा (25) को गुरुग्राम के सेक्टर-43 से गिरफ्तार कर छानबीन की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसने खुद को पायलट बताते हुए लगभग 150 लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती की थी। वह करीब 30 लड़कियों से विभिन्न प्रकार से लाखों रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाकर उन्हें ठग चुका था।
जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी द्वारा जालसाजी में प्रयोग किया गया डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड इत्यादि बरामद किए गए हैं। अदालत ने उसे 4 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है।