खेतों में लगी आग : डेढ़ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जली
होडल, 29 मार्च (निस) : होडल के करमन बॉर्डर के समीप स्थित खेतों में लगी आग से लगभग डेढ़ एकड़ में खड़ी फसल जल कर राख हो गई। होडल आदर्श कॉलोनी निवासी किसान सुरेंद्र ने करमन बॉर्डर होडल के समीप लगभग 6 एकड़ जमीन पट्टे पर ले रखी है। उसके खेतों में गेहूं की फसल पक करके तैयार खड़ी हुई है। शुक्रवार सुबह अचानक उसके खेत के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन में से निकली चिंगारी से फसल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। खेतों के समीप खड़े हुए नागरिकों के द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन होडल पर दी गई।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले ही आसपास के नागरिकों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक डेढ एकड़ में खड़ी फसल जल करके राख हो गई। किसान सुरेंद्र ने बताया कि उसके खेतों के ऊपर से जा रही वाटर वर्क्स के लिए बिजली की लाइन को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग व वाटर वर्क्स अधिकारियों को सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक उनके खेतों के ऊपर जा रही बिजली की लाइन को हटाया नहीं गया है। उन्होंने खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों को हटाने की मांग की है।