एनआईए ने लॉरेंस गिरोह की चार संपत्तियां कीं कुर्क
07:54 AM Jan 07, 2024 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को तीन राज्यों में कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की चार संपत्तियां कुर्क कीं। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई देश में आतंकवादी-गैंगस्टर-मादक पदार्थ तस्कर गठजोड़ को खत्म करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एक समन्वित कार्रवाई के तहत तीन अचल और एक चल संपत्तियां कुर्क की गईं। एनआईए ने पाया कि ये सभी संपत्तियां आतंकवाद से अर्जित पैसों से हासिल की गई थीं और इनका इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और गंभीर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जाता था।
Advertisement
Advertisement