मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नई शिक्षा नीति के बेहतर परिणाम मिलेंगे : बंडारू दत्तात्रेय

10:15 PM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पानीपत में गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते वीसी एसपी बंसल व अन्य। -हप्र

पानीपत, 30 मार्च (हप्र)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को गीता यूनिवर्सिटी नौल्था में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और यूनिवर्सिटी फैकल्टी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ नैतिकता और वैज्ञानिकता का होना चाहिए। इन तीनों के समावेश से ही शिक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिणाम बेहतर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र नई शिक्षा नीति को 2030 में लागू करेगा जबकि हरियाणा में इसे इसी वर्ष इस नए सत्र सेे लागू किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी परिसर में राज्यपाल के पहुंचने पर डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया व एसपी लोकेंद्र सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। गीता यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस की टुकड़ी ने महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्यपाल ने विद्यार्थियों व फैकल्टी के सदस्यों के विभिन्न विषयों से जुड़े सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम में राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी के कुलपति एसपी बंसल की लिखी पुस्तक मुसाफिर न थका न हारा का विमोचन किया।राज्यपाल ने कहा कि गीता यूनिवर्सिटी से निकलने वाले विद्यार्थी देश दुनिया में गीता का संदेश देंगे। गीता यूनिवर्सिटी में 96 शोधकर्ताओं में से 72 लड़कियां शोध का कार्य कर रही हैं। जो हमारे लिए गर्व की बात है। लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एसपी बंसल ने यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट रखी। मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एसपी बंसल, विकास सिंह, अशोक अरोड़ा, गीता बंसल, अंकुश बंसल, निशांत बंसल, नेहा और राममोहन राय मौजूद रहे।

Advertisement

बोले- शिक्षा हमें संस्कारवान बनाती है

करनाल (हप्र) : वरिष्ठ उपाध्याय मनोहर मुनि जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हाेंने कहा कि शिक्षा महज नौकरी पाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह एक जीवन परिवर्तन का मार्ग है। शिक्षा हमें संस्कारवान बनाती है। उन्होंने वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर समस्त छात्रों व स्कूल मैनेजमेंट को बधाई दी। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने हिन्दू नववर्ष की भी बधाई दी। हरियाणा सरकार के एसीएस विनीत गर्ग ने कहा कि महान संत मनोहर मुनि जी महाराज के नाम से स्थापित स्कूल अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है। मौके पर असंध विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, देवराज सतीश गोयल व नरेन्द्र गर्ग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news