मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आसमान छूती महंगाई के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन कल : जैलदार

12:20 PM Aug 04, 2022 IST

गुरूग्राम, 3 अगस्त (निस)

Advertisement

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंह जैलदार ने कहा कि आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, रसोई गैस से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना दूभर कर रखा है। उन्होंने आज पत्रकार वार्ता में कहा की प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर तर्कहीन ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है। देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है। इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी तथा वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार पार्टी ने निर्णय लिया है कि आसमान छूती महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त को देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता प्रात 10 बजे गुरुग्राम सहित पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे एवं सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आंदोलनआसमानखिलाफ’जैलदारदेशव्यापीमहंगाई