मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डेरी मालिकों ने जुर्माना नहीं चुकाया, केस दायर

02:16 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सोनीपत, 8 अप्रैल (हप्र) नगर परिषद ने गंदगी फैलाने पर 5 डेरी मालिकों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया। पांचों मालिकों ने जुर्माना नहीं चुकाया, जिस पर नगर परिषद ने उनके विरुद्ध न्यायालय में केस दायर किया। नगर परिषद सख्ती बढ़ाते हुए अब दोबारा डेयरियों की जांच करेगी। अब गंदगी फैलाते मिलने पर डेयरियों को सील किया जाएगा।बता दें कि जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर के सभी 23 वार्डों में निकासी के लिए सीवर लाइनें बिछा रखी हैं। पिछले दिनों कई जगह सीवर लाइनें अवरुद्ध मिली थी। जनस्वास्थ्य विभाग ने सर्वे करवाया तो जहां पर पशु डेरियां अधिक हैं वहां पर सीवर लाइनें अवरुद्ध होने की अधिक समस्या मिली। जनस्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि डेरियों में सबमर्सिबल चलाकर पशुओं का गोबर बहाया जाता है। गोबर नगर परिषद की पाइप लाइनों से सीवर लाइन में पहुंचता है।
Advertisement

इस पर नगर परिषद के अधिकारियों ने संज्ञान लेेते हुए जांच के लिए अपनी टीम को मैदान में उतारा। जो लोग अपनी डेरियों में पांच से अधिक पशु रखते हैं उनके यहां पर पहुंचकर जांच की गई और उनको नोटिस भी दिए गए। अब नगर परिषद की टीम शहर में सभी डेरियों का दोबारा सर्वे करेगी। जिस भी डेरी से गोबर बाहर बहता हुआ मिलता तो उसे सील किया जाएगा। इसके लिए ईओ ने अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए।

गोहाना में चल रही हैं 322 डेरियां

Advertisement

गोहाना में 86 डेरी ऐसी हैं जिनमें पांच या इससे अधिक पशु रखे जा रहे हैं। 236 डेरी ऐसी हैं जिनमें पांच से कम पशु रखे जा रहे हैं। सभी डेरी मालिकों को मवेशियों के गोबर का अपने स्तर पर प्रबंध करने की दी चेतावनी दी गई थी।

वर्जन

डेरी मालिक एक सप्ताह में अपने स्तर पर मवेशी के गोबर का उचित प्रबंध करें। इसके बाद सर्वे करवाया जाएगा। जिस भी डेरी से बाहर गंदगी फैलाती हुई पाई गई उसे सील किया जाएगा।

निशा शर्मा, ईओ, नगर परिषद गोहाना

 

Advertisement