प्रोफेसर अनिल कुमार बने गुजविप्रौवि के डीएसडब्ल्यू
01:33 AM Apr 09, 2025 IST
नवनियुक्त डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. अनिल कुमार का स्वागत करते पूर्व डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा। -हप्र
हिसार, 8 अप्रैल (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. अनिल कुमार को विश्वविद्यालय का डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर नियुक्त किया गया है। प्रो. अनिल कुमार ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर का पद ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर पूर्व डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा ने उन्हें ज्वाइन करवाया और अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। प्रो. अनिल कुमार ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर का पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे इसको बखूबी निभाएंगे। प्रो. अनिल कुमार इसी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और वे बायोटेक्नोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा वर्तमान में वे बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement