मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Myanmar Earthquake: म्यांमार में जुमे की नमाज के दौरान आए भूकंप में 700 से अधिक मुसलमान मारे गए

12:12 PM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage
म्यांमार के मांडले में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद ढही इमारत के स्थल पर तलाशी अभियान के दौरान चलता एक बचावकर्मी। रॉयटर्स

मांडले (म्यांमार), 31 मार्च (एपी)

Advertisement

Myanmar Earthquake:  रमजान में जुमे की नमाज के दौरान म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की मौत हो गई। म्यांमा के एक मुस्लिम संगठन ने यह दावा किया है।

‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क' की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Myanmar earthquake: 60 घंटे बाद मलबे से महिला को जिंदा निकाला गया, बचाव कार्य जारी

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों की यह संख्या भूकंप में अब तक मारे गए 1,700 से अधिक लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल है या नहीं।

‘द इरावदी' ऑनलाइन समाचार साइट पर ‘पोस्ट' किए गए वीडियो में भूकंप के दौरान कई मस्जिदें गिरती हुई दिखाई दे रही हैं और लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। तुन की ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर मस्जिदों की इमारतें पुरानी थीं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMyanmar earthquakemyanmar newsmyanmar updateम्यांमार अपडेटम्यांमार भूकंपम्यांमार समाचारहिंदी समाचार