गाजा में इसराइली हमलों में 55 फलस्तीनियों की मौत
दीर अल-बलाह, 3 अप्रैल (एजेंसी)
गाजा पट्टी में रात भर हुए इसराइली हमलों में 55 लोगों की मौत हो गई। गाजा पट्टी के दक्षिणी भाग स्थित खान यूनिस अस्पताल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बच्चों और महिलाओं समेत 19 लोगों के शव खान यूनिस स्थित एक अस्पताल लाए गए हैं। वहीं, अहली अस्पताल में 7 बच्चों समेत 21 लोगों के शव लाए गए। 14 लोगों के शव नासेर अस्पताल ले जाए गए, जिनमें से 9 एक ही परिवार के हैं। मृतकों में 5 बच्चे और 4 महिलाएं हैं। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा था कि इसराइल गाजा के बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा और फलस्तीनी क्षेत्र में एक नया सुरक्षा गलियारा स्थापित करेगा।
हंगरी का ऐलान : अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से हटेगा
बुडापेस्ट (एजेंसी) : हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के चीफ ऑफ स्टाफ गेरगेली गुलेयास ने बयान जारी करते हुए कहा कि हंगरी युद्ध अपराध और जनसंहार के लिए दुनिया के एकमात्र स्थायी अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से हटेगा। सरकार संवैधानिक और अंतर्राष्ट्रीय कानूनी ढांचे के अनुसार वापसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हंगरी ने यह घोषणा ऐसे समय में की, जब इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचे। ओरबान के नेतृत्व वाली हंगरी की सरकार ने नवंबर में नेतन्याहू को दौरे का निमंत्रण दिया था, वहीं नीदरलैंड के हेग स्थित आईसीसी ने नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किया हुआ है।