अमेरिका में बच्चों से यौन शोषण पर भारतीय को 35 साल की सजा
07:00 AM Apr 04, 2025 IST
न्यूयॉर्क, 3 अप्रैल (एजेंसी)
अमेरिका की एक संघीय अदालत ने 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को कई बच्चों के यौन शोषण का दोषी ठहराते हुए उसे 35 साल की सजा सुनाई है। अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला को 3 बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री रखने के जुर्म में 420 माह कैद की सजा सुनाई गई है। वह आव्रजक वीजा पर ओक्लाहोमा के एडमंड में रह रहा था। पिछले सप्ताह दिए आदेश में अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि सजा पूरी होने पर रिहा होने के बाद भी वह आजीवन निगरानी में रहेगा।
Advertisement
Advertisement