मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमन में संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में 6 लोगों की मौत

07:03 AM Apr 04, 2025 IST

दुबई (एजेंसी) : यमन में हूती विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्रों में बुधवार को हुए संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले में 6 लोग मारे गए। हूती विद्रोहियों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यमन में विद्रोहियों पर हमलों में वृद्धि हुई है और इनमें अब तक 67 लोग मारे गए हैं। हालांकि, अभी तक हमलों और उसके लक्ष्यों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई, लेकिन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को हमलों की कुल संख्या 200 से अधिक बताई थी। लेविट ने कहा, ‘इन हमलों के परिणामस्वरूप ईरान अविश्वसनीय रूप से कमजोर हो गया है और हमने देखा है कि उन्होंने हूती नेताओं को मार गिराया है।’ हालांकि, अमेरिका ने किसी भी मारे गए विद्रोही नेता का नाम उजागर नहीं किया। वहीं, हूती विद्रोहियों ने भी अभी तक अपने किसी भी नेता की मौत की बात स्वीकार नहीं की। फिलहाल, ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत लीक होने पर यह जानकारी मिली है कि विद्रोहियों के मिसाइल बल के एक नेता को निशाना बनाया गया था।

Advertisement

Advertisement