Myanmar-Bangkok Earthquake : ‘इमारतें जोर से हिल रही थीं'... बैंकॉक में भूकंप के आंखों देखे हाल को यात्रियों ने किया बयां
नई दिल्ली, 29 मार्च (भाषा)
म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के मंजर को बयां करते हुए अंकुश शर्मा नामक एक यात्री ने बताया, ‘‘इमारतें इतनी जोर से हिल रही थीं कि ऐसा लग रहा था जैसे मेरा सिर ऊपर-नीचे हिल रहा हो।''
भूकंप के तेज झटकों से थाईलैंड में हड़कंप मच गया, बैंकॉक में अफरा-तफरी मच गई, ऊंची-ऊंची इमारतें हिलने लगीं, यातायात थम गया। सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार दोपहर आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील)। भूकंप के कारण अब तक 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
थाईलैंड की राजधानी में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए, जिससे लोग डर के मारे इमारतों से बाहर भागने लगे। भारत के एक अन्य यात्री अजय ने ‘पीटीआई-वीडियो' के साथ अपने भयावह अनुभव को साझा करते हुए बताया, ‘‘मैं कई बार बैंकॉक गया हूं, लेकिन मुझे हवाई अड्डे तक पहुंचने में कभी इतना समय नहीं लगा। यातायात इतना खराब था कि 30 मिनट के रास्ते में मुझे तीन से चार घंटे लग गए। कई इमारतें नष्ट हो गई हैं।
थाईलैंड से हाल ही में भारत लौटीं दर्शन कौर ने भूकंप के बाद की वहां व्याप्त भयानक शांति को बयां करते हुए कहा कि कंप के कारण सभी मॉल और सार्वजनिक स्थान बंद कर दिए गए हैं। शहर में दहशत फैल गई। निवासी और पर्यटक सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। कई लोग घंटों तक बाहर ही रहे, जिससे यातायात जाम हो गया और दैनिक जीवन में व्यवधान उत्पन्न हो गया।