हिमाचल में मॉनसून का कोहराम, दो की मौत
शिमला, 11 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून लगातार कोहराम मचा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में हुई व्यापक से भारी वर्षा के कारण जहां दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं दर्जनों सड़कें ज़मीन धंसने और भूस्खलन के कारण बंद हो गई है।
प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिले में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कुल्लू जिले के आनी में बादल फटने से खदेड़ में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। वहीं, मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई। उधर, प्रदेशभर में भारी बारिश से एक नेशनल हाईवे समेत 170 सड़कें अवरुद्ध हैं जबकि 873 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं और 14 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। जिला कुल्लू के आनी में बीती रात 12 बजे से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। सभी छोटे बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इस वजह से खड्ड किनारे के मकान खाली करवाए गए हैं। बस स्टैंड आनी में बनी रेहड़ी फड़ी की करीब दस दुकानें ताश के पत्तों की तरह खड्ड में बह गई। आनी से छह किलोमीटर दूर गुगरा में देउठी में हुई भारी बारिश से तीन गाड़ियां भी बह गई। उधर, मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर 7 मील के पास तथा वाया कटौला मार्ग कमांद के पास भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया है। यहां एक जीप पर पत्थर गिरे हैं। रामपुर बुशहर की इंदिरा मार्केट में नाले में पानी आने से कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। उधर, शिमला जिले के चौपाल के चंबी पंचायत के जंगम बाग में वीरवार तड़के निर्माणाधीन भवन का मलबा एक मकान पर गिरने से उसमें परिवार के 9 लोग फंस गए। इनमें से 8 लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन एक महिला को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को 4 जीसीबी मशीनें लगानी पड़ीं।