फरीदाबाद जेल में हवालाती के पास मिला मोबाइल
07:48 AM Apr 05, 2025 IST
बल्लभगढ़, 4 अप्रैल (निस)
फरीदाबाद में जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जेल प्रशासन ने चेकिंग के दौरान एक हवालाती के पास से मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की। हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
फरीदाबाद में नीमका गांव स्थित जिला जेल में जेल प्रशासन ने चेकिंग के दौरान एक हवालाती के पास से मोबाइल बरामद किया। बताया जा रहा है कि बंदी ने यह फोन जेल के सुरक्षा वॉर्ड के पास जमीन में दबाकर रखा था। जानकारी के अनुसार पलवल की एसटीएफ टीम ने जिला जेल प्रशासन को गोपनीय सूचना दी थी कि जेल के भीतर एक बंदी के पास मोबाइल मौजूद है।
Advertisement
Advertisement