मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमडीयू में एनीमिया मुक्त, पोषण युक्त कैंपस अभियान की शुरुआत

04:27 AM Apr 08, 2025 IST

रोहतक, 7 अप्रैल (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान का शुभारंभ हुआ। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज तथा छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में चिकित्सकों की 17 टीमें विश्वविद्यालय की छात्राओं, महिला शिक्षकों, महिला कर्मियों व कैंपस में रहने वाले महिला समुदाय के रक्त की जांच करेंगी।
गर्ल्स हास्टल के बाद राधाकृष्णन सभागार में एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर तथा पं भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल ने कन्या छात्रावास परिसर में भागीरथी गल्र्स हास्टल में- एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान का उद्घाटन किया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा सीएमओ डा. रमेश चन्द्र आर्य तथा आईएमए प्रेसिडेंट डा. आरती साहू ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यातिथि डा. शरणजीत कौर ने कहा कि स्वस्थ भविष्य, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य बारे जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनीमिया से मुक्ति के लिए प्रभावित लोगों को सही जानकारी और उपचार उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लड़कियां हेल्दी बनेगी तभी स्वस्थ मां बनेगी। पं भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान से जुड़ी छात्राओं को एनीमिया बारे जागरूकता का ब्रांड एंबेसडर बनने और स्वस्थ एवं विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा. रमेश चन्द्र आर्य ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के महाअभियान में एमडीयू को हरसंभव सहयोग देगा।

Advertisement

Advertisement