मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा करें : राव नरबीर सिंह

05:19 AM Apr 08, 2025 IST
नूंह में सोमवार को लोगों की शिकायतें सुनते राव नरबीर सिंह। साथ हैं कांग्रेस, भाजपा के विधायक व अधिकारी। -हप्र

गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि नूंह जिला में सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर की अच्छी प्रकार से समीक्षा की जाए तथा इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर जरूरी कार्रवाई की जाए, ताकि स्कूलों में विद्यार्थियों को कोई समस्या न हो। इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक स्कूल अडबर में जो अतिरिक्त कमरेे बनाने की मांग है, उनके निर्माण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी त्वरित व उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
मंत्री राव नरबीर सिंह सोमवार को नूंह जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजेंडे में शामिल शिकायतों के समाधान के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दे रहे थे। समिति की बैठक में कुल 16 परिवाद रखे गए, जिनमें से मंत्री ने 12 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष चार परिवादों के समाधन के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने बैठक में एजेंडे के अलावा 22 अन्य शिकायतें भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। एजेंडे में शामिल गांव आलदौका निवासी गिरधारी की शिकायत थी कि गांव आलदौका, बैंसी, कुर्थला में सैकड़ों एकड़ भूमि में बरसाती पानी जमा होने से उन्हें फसल उत्पान करने में परेशानी हो रही है। इस पर मंत्री ने बताया कि इस मामले के संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षा में बैठक हो चुकी है तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है, जिसके तहत जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ड्रेन की खुदाई व पंप हाउस स्थापित किया जाएगा।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत हसनपुर सोहना के सरपंच गिर्राज की शिकायत थी कि उनके गांव में साथ लगते गांवों से पानी आने से सैकड़ों एकड़ खेती की जमीन में जलभराव की समस्या है। इस पर मंत्री ने बताया कि इस गांव से पानी निकालने के लिए संपवैल बनाया जाएगा व पंप हाउस शिफ्ट किया जाएगा तथा एनएचआई के अधिकारियों को भी पानी निकासी के उचित समाधान के निर्देश दिए जा चुके हंै।
गांव बिछौर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत थी कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उसका अभी तक मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बना है। मंत्री ने सिविल सर्जन नूंह को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के पिता का मृत्यु प्रामण पत्र बनाया जाए।
इस अवसर पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर, कांग्रेस विधायक नूंह आफताब अहमद, कांग्रेस विधायक पुन्हाना मोहम्मद इलियास, कांग्रेस विधायक फिरोजपुरझिरका मामन खान, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद तथा कई अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement