विधायक सुनील सांगवान ने जनता दरबार लगा सुनी जनसमस्याएं
चरखी दादरी, 23 मार्च (हप्र)
दादरी से विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को जिला पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान काफी संख्या में शहर व गांवों के लोग अपनी समस्या लेकर विधायक के समक्ष पहुंचे और समाधान की गुहार लगाई। विधायक ने समस्याएं सुनने के बाद उनको समाधान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
विधायक सुनील सांगवान ने लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा धरातल पर योजनाओं को लागू करने की दिशा में काम किया जा रहा है। यहीं कारण है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधे रूप से फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दादरी हलका में सरकार द्वारा अनेक योजनाओं की मंजूरी दी जाएगी। उनके पिता व पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान की सोच के अनुरूप दादरी के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष नहरी पानी कि किल्लत, दूषित जलभराव, दूषित पेयजल आपूर्ति, गली निर्माण आदि को लेकर समस्याएं लिखित में देकर समाधान की अपील की। विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना व उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को वे गंभीरतापूर्वक लेंगे और संबंधित अधिकारियों से बात कर शीघ्र उनका समाधान करवाया जाएगा।