चुनाव में एक साल बचा तो याद आयी मेट्रो : कै.अजय यादव
गुरूग्राम, 8 जून (हप्र)
कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पदौदी-रेवाडी रोड पर सुधीर चौधरी द्वारा आयोजित कार्यकताओं की बैठक ली, जिसमें उन्होंने जुलाई में होने वाले कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी। इस सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में राहुल गांधी शिरकत करेगें। जिसमें ओबीसी के हकों की बात को रखा जाएगा। चाहे जातिगत जनगणना हो, ओबीसी का अलग से मंत्रालय बनाया जाए, क्रीमी लेयर को हटाया जाए, महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण में से ओबीसी की महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाए इत्यादि ओबीसी की मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार किसानों की एमएसपी बढ़ाने की बात करती है। लेकिन एमएसपी बढ़ती है सिर्फ कागजों में, असल में तो एमएसपी मांगने पर किसानों को लाठियां मिलती हैं। पूर्व मंत्री ने कहा चुनाव आते देख जनता को गुमराह करने की आदत भाजपा की शुरू से ही रही है। भाजपा की सारी परियोजना अभी अधूरी हैं। चाहे दक्षिणी हरियाणा का एम्स हो, बिनौला डिफेंस विश्वविद्यालय हो, कांकरोला का विश्वविद्यालय हो, फर्रूखनगर का अस्पताल हो, गुडगांव के सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग हो, खेडकी दौला टोल को अब तक नहीं हटाया गया। उसके बावजूद गुडगांव की जनता को एक बार फिर बहकाने का कार्य किया है कि पुराने गुडगांव में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। पिछले 9 साल में एक ईंच भी मेट्रो का विस्तार नहीं हुआ, कांग्रेस सरकार ने जो मेट्रो बनाई थी उसके बाद एक पिलर भी भाजपा सरकार ने नहीं बनवाया है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने दावा किया गुडगांव के पुराने शहर को मेट्रो से जोड़ने का कार्य कोई कर सकता है तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है। उन्होंने कहा गुड़गांव के पुराने शहर में जाम लगना आम बात है, कॉलोनियों में शिविर, पानी, बिजली की समस्याएं है जिन पर गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत का कोई ध्यान नहीं है।