मेयर ने अंडरपास का किया निरीक्षण
पंचकूला/चंडीगढ़, 23 अगस्त (नस)
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को पार्षदों के साथ सेक्टर 19 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडीए रेलवे, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 नवंबर का काम पूरा कर दिया जाए। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की ओर से रेलवे लाइन के दोनों ओर ओवरब्रिज खड़ा कर दिया गया है और अब इसे रेलवे द्वारा खड़े किए गए पिल्लरों से जोड़ा जाना है। अभी रेलवे की ओर से काफी काम किया जाना है जिसमें तेजी लाई जाएगी।
सितंबर से शुरू होगा कालका आरयूबी का काम
पिंजौर (निस) : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गत 3 वर्षों से लंबित पड़े कालका-पिंजौर पुराने एनएच स्थित रेलवे फाटक अंडर पास का निर्माण कार्य आगामी एक सितंबर से आरंभ करने का भरोसा कालका के विधायक प्रदीप चौधरी को दिया है। प्रदीप चौधरी ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अधूरे पड़े निमार्ण कार्य के कारण लोगों को आ रही दिक्कतों का मामला विधानसभा में उठाते हुए निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करवाने की मांग की थी। प्रदीप चौधरी के सवाल पर डिप्टी सीएम की ओर से लिखित में जवाब दिया गया कि लोगों की मांग के अनुसार ब्रिज के डिजाइन में बदलाव किया गया जिसका दोबारा से टेंडर किया गया है।