34 करोड़ बकाया के लिए उत्तराखंड के सीएम धामी को लिखा पत्र
चंडीगढ़, 19 मार्च (ट्रिन्यू)
उत्तराखंड स्थित इकबालपुर चीनी मिल पिछले आठ साल से हरियाणा के गन्ना उत्पादक किसानों के 34 करोड़ रुपये से अधिक दबाए बैठी है। भुगतान में हो रही देरी की जांच के साथ-साथ किसानों को बकाया जारी करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। यहां बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ चंडीगढ़ में हुई बैठक में भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने यह मुद्दा उठाया था।
इकबालपुर चीनी मिल पर हरियाणा के गन्ना किसानों का वर्ष 2017–18 का लगभग 34 करोड़ रुपये बकाया है। बकाया राशि को लेकर किसान लगातार धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई हल नहीं निकला। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा मामले में संज्ञान लेने और उत्तराखंड के सीएम को पत्र लिखने के बाद जल्द कोई समाधान होने की उम्मीद जगी है।