मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपुरा सब डिवीजन के आठ गांवों को मोहाली से जोड़ने का विरोध, वकीलों ने की हड़ताल

06:55 AM Apr 03, 2025 IST

राजपुरा, 2 अप्रैल (निस)
सब डिवीजन राजपुरा, जो जिले की सबसे बड़ी तहसील मानी जाती थी, को वर्षों से चली आ रही जिला बनाने की मांंग को उस समय और झटका लगा जब डेराबस्सी, लालड़ू व जीरकपुर को अलग कर मोहाली से जोड़ दिया गया। वहीं अब बनूड़ इलाके में आने वाले सब डिवीजन राजपुरा के आठ गांवों को पटियाला जिले से काट कर मोहाली जिले में जोड़ने की सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे नाराज होकर बार एसोसिएशन की ओर से आज एक दिवसीय हड़ताल की गई। इसके अलावा विधायक नीना मित्तल से मिलकर उन्हें मांगपत्र देने पर भी बार एसोसिएशन की ओर से विचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बनूड़, जो विधानसभा क्षेत्र राजपुरा का इलाका है, काफी समय से जिला मोहाली के साथ कर उसे सब तहसील बनाया गया था लेकिन पुलिस स्टेशन राजपुरा डीएसपी के अंतर्गत ही आता है। बताया जाता है कि बनूड़ को सब डिवीजन बनाने की मांग के चलते बनूड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते आठ गांवों खेड़ा गज्जू, मानकपुर, उच्चा खेड़ा, लेहलां, गुरदित्तपुरा, हदायतपुरा, उरना व चंगेरा को मोहाली जिले में शामिल करने के लिये डायरेक्टर से रिकार्ड भी मंगवाया जा रहा है और एसडीएम राजपुरा की ओर से तहसीलदार राजपुरा को जरूरी कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। इस संबंध में एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता ने बताया कि उनसे आठ गांवों के बारे में जो रिपोर्ट मांगी गई थी वह उन्होंने दे दी है।
इस मौके पर बाबा बंदा सिंह बहादुर फाउंडेशन के प्रधान एडवोकेट किशन सिंह ने बताया कि समय समय पर इलाके के विधायकों ने राजपुरा के साथ लगते इलाके को राजपुरा में मिला कर इसे जिला बनाने का वादा किया था लेकिन उक्त वादे को पूरा करना तो दूर की बात, समय-समय पर छोटा किया जा रहा है। राजपुरा के साथ लगते गांवों को मोहाली से जोड़ने से आम लोगों को तो परेशानी होगी, वहीं वकीलों को बहुत नुकसान होगा।

Advertisement

Advertisement