मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सड़कों का शिलान्यास किया, 6 महीने में पूरा होगा कार्य

08:38 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सुनाम क्षेत्र में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सड़कों का शिलान्यास करते हुए। -निस

संगरूर, 8 अप्रैल (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम ऊधम सिंह वाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण सड़क उन्नयन परियोजनाओं की औपचारिक आधारशिला रखी। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार लोगों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और आवश्यक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने 19.59 करोड़ रुपये की लागत से सुनाम जखेपल धर्मगढ़ रोड को अपग्रेड करने के कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि 20.54 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण छह महीने में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने 23.16 करोड़ रुपये की लागत से सुनाम बख्शीवाला बरेटा रोड के नवीनीकरण का नींव पत्थर भी रखा। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क नवीनीकरण परियोजना पांच महीने के भीतर पूरी हो जाएगी। इसके अलावा मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम बिगरवाल मर्दखेड़ा रोड के अपग्रेडेशन का काम भी शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि 4.48 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को अगले चार माह में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अमन अरोड़ा ने कहा कि इन तीनों सड़कों की मरम्मत लंबे समय से लंबित थी और इनसे गुजरने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अरोड़ा ने कहा कि सुनाम के सड़क नेटवर्क को नंबर वन बनाने के लिए वे योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को लागू कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरती सड़कों की पूरी तरह से मरम्मत की जा रही है।

Advertisement

Advertisement