ज्यादा शराब पीने से मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर
पानीपत, 28 मार्च (हप्र)
इसराना थाना क्षेत्र के गांव बिजावा में राज मिस्त्री के पास एक मकान के निर्माण के लिए आए दो मजदूरों ने बृहस्पतिवार रात को ज्यादा शराब पी ली। दोनों शुक्रवार सुबह अचेत मिले और उनको इसराना के एनसी कालेज में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया। वहां पर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसराना थाना पुलिस को दिए बयान में रैना पत्नी राजकुमार निवासी जसवंतपुर जिला पन्ना मध्यप्रदेश ने बताया कि उसका पति 35 वर्षीय राजकुमार एक सप्ताह पहले बंटी निवासी बुलंदशहर यूपी व विकास निवासी सहरसा बिहार के साथ गांव बिजावा में चिनाई के काम पर मजदूरी करने आया था। इन्होंने बृहस्पतिवार रात को ज्यादा मात्रा में शराब पी ली। ज्यादा शराब पीने से अचेत अवस्था में उसके पति राजकुमार व उसके साथी मजदूर बंटी को ईलाज के लिए इसराना के एक निजी अस्पताल लाया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसके पति राजकुमार की मौत हो गई।पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई की है।