प्रदेश के फार्मासिस्टों की बुलंद आवाज थे केसी गोयल
नरवाना, 29 मार्च (निस)
प्रदेशभर के फार्मासिस्टों की बुलंद आवाज शांत हो गई। हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल (एचएसपीसी) के दबंग प्रधान माने जाने वाले केसी गोयल का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से फार्मासिस्टों में शोक की लहर है। वर्ष-1983 से फार्मासिस्टों के हक के लिए आवाज उठाना और उनकी मांगों को पूरा करवाना ही केसी गोयल का उद्देश्य रहा।
केसी गोयल हर मोर्चे पर फार्मासिस्टों की अगुवाई करते नजर आते थे। 4 फरवरी 1952 को जन्मे केसी गोयल वर्ष-1996 से वर्ष 2007 तक हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के प्रधान रहे। उसके बाद वर्ष-2014 से वर्ष 2017 तक वह दोबारा प्रधान बने। इस दौरान उन्होंने फार्मासिस्टों के हक के लिए उल्लेखनीय प्रयास और निर्णय लिये, जिसकी आज भी सराहना की जाती हैं। केसी गोयल ने वर्ष 1975 में नरवाना में गोयल मेडिकल स्टोर के नाम से अपना व्यवसाय शुरू किया और ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के साथ उनके हमेशा घनिष्ठ संबंध रहे और फार्मासिस्ट एवं ड्रग कंट्रोल विभाग के बीच तालमेल बिठाने में उन्होंने हमेशा अहम भूमिका निभाई। केसी गोयल के पुत्र देवेंद्र गोयल ने बताया कि उनके पिता बिल्कुल स्वस्थ थे।
सोमवार शाम केसी गोयल अपनी केमिस्ट शाप बंद करके घर जाने लगे, अचानक उनका आकस्मिक निधन हो गया। दुकान के सामने ही सरकारी अस्पताल है, उन्हें वहां ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी रस्म पगड़ी एवं क्रिया 4 अप्रैल को सर छोटूराम पार्क में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगी।