मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संगीत, नृत्य और कला की जुगलबंदी : सरबत दा भला ट्रस्ट का भव्य कल्चरल फेस्ट

05:00 PM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़, 23 मार्च (ट्रिन्यू)
कला, संस्कृति और सामाजिक चेतना के संगम के रूप में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने एसडी कॉलेज, सेक्टर-32, चंडीगढ़ में एक भव्य नाट्य और नृत्य महोत्सव का आयोजन किया। इस रंगारंग शाम के मुख्य अतिथि मोहाली रीजनल स्पाइनल इंजरी सेंटर के निदेशक डॉ. राज बहादुर रहे।

Advertisement

भावनाओं से भरा नाटक 'पुकार'

कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा संस्थान, जोधपुर के कलाकारों ने नाटक 'पुकार' प्रस्तुत किया, जिसे डॉ. निवेदिता ने लिखा और डॉ. विकास कपूर ने निर्देशित किया। यह नाटक यौन हिंसा के कड़वे यथार्थ और इससे जूझ रहे पीड़ितों के मानसिक संघर्ष को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता है। मंच पर कलाकारों का जीवंत अभिनय दर्शकों को झकझोर गया।

भरतनाट्यम में बसी महाभारत की झलक

कार्यक्रम में स्फिंक्स डांस एंड क्रिएशन ग्रुप, कोलकाता द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक अरुणावा बर्मन के मार्गदर्शन में कलाकारों ने महाभारत के 'द्रौपदी चीर हरण' प्रसंग को नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिया। दर्शकों ने इस भावनात्मक प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement

गणमान्यों की उपस्थिति और कला के प्रति उत्साह

इस अनूठे आयोजन में कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रोफेसर, पीजीआई के डॉक्टर, न्यायाधीश, वरिष्ठ नागरिक और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की इस पहल की सराहना की।

कलाकारों को मंच देने की दिशा में ट्रस्ट की पहल

डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय 'सेवीसिंह' के नेतृत्व में सरबत दा भला ट्रस्ट कला, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। ट्रस्ट द्वारा पटियाला में राष्ट्रीय स्तर के कल्चरल फेस्ट आयोजित किए जाते हैं, जो देशभर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।

Advertisement