मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में जातिवाद, क्षेत्रवाद के आधार पर बिकती थीं नौकरियां : शाह

05:00 AM Apr 01, 2025 IST
featuredImage featuredImage
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आईसीयू का उद्घाटन, छात्रावास का शिलान्यास और प्रतिमा का अनावरण करते हुए। साथ हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व अन्य। -हप्र

कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 31 मार्च
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य पर बोझ डाले बिना हर व्यक्ति के कल्याण का रास्ता जो महाराजा अग्रसैन जी ने खोजा था, वह आज तक कोई नहीं खोज पाया है। महाराजा अग्रसैन जी का ध्येय यह था कि उनके राज्य में न कोई भूखा सोए, न कोई बिना छत का और बिना कारोबार के हो। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को हिसार के अग्रोहा स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में परिसर में स्थापित महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया और नवनिर्मित वातानुकूलित आईसीयू का लोकार्पण किया तथा पीजी हॉस्टल का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली सहित अन्य कई मंत्रीगण व विधायक भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 5300 साल पहले महाराजा अग्रसैन जी के शहर में एक लाख से ज्यादा लोग रहते थे और राज्य में आने वाले हर नए व्यक्ति को हर व्यक्ति एक ईंट और एक रुपया देता था जिससे वह एक महल का मालिक और लखपति हो जाता था। उन्होंने कहा कि सिखों के दूसरे गुरु अंगददेव जी की भी आज जयंती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. ओमप्रकाश जिंदल में भी लाभ से पहले समाज की चिंता और काम से पहले करुणा का भाव रहता था।
उन्होंने नौकरियों में भ्रष्टाचार के मामले में विपक्षी पाटियों पर हमला किया और कहा कि पहले हरियाणा में नौकरियां जातिवाद और क्षेत्रवादी के आधार पर बिकती थीं लेकिन आज 80 हजार नौकरियां बिना पर्ची और बिना खर्ची के दी है।

Advertisement

शाह ने गिनवाईं मोदी की उपलब्धियां

n 75 करोड़ में से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर हुए।
n 12 करोड़ परिवारों के घर पर शौचालय बनवाये, हरियाणा यह लक्ष्य हासिल करने वाला पहला राज्य।
n खेलों में पदकों की संख्या तीन गुना हो गई है।
n हरियाणा सबसे ज्यादा 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है।
n लाल डोरे के अंदर की जमीन का मालिकाना हक हरियाणा ने सबसे पहले दिया है।
n हरियाणा का बजट 37 हजार करोड़ रुपये था जो अब दो लाख करोड़ रुपये तक हो गया है।
n यूपीए की सरकार ने हरियाणा दस साल में 41 हजार करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी सरकार ने एक लाख, 41 हजार करोड़ रुपये दिए हैं।
n दस सालों में हरियाणा में एक लाख, 26 हजार करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर पर, 72 हजार करोड़ रुपये सड़कों पर और 54 हजार करोड़ रुपये रेलवे पर खर्च किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ की
-गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वैसे हंसमुख है लेकिन कठोर प्रशासक भी है। चुनाव से पहले उनके घर में बैठक हुई तो 22 से 23 निर्णय लिए गए और उनको ढाई माह में पूरा करने का कार्य दिया लेकिन नायब सिंह सैनी ने तय सीमा से पहले सारे काम कर दिए।

Advertisement

Advertisement