IPL 2025 : रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दी मात, 11 रन से हराया
अहमदाबाद, 25 मार्च (भाषा)
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोक दिया। गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंद में 74 रन जबकि जॉस बटलर ने 33 गेंद में 54 रन का योगदान दिया।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने कार्यकाल की शुरुआत 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी से की। उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस ने नौ छक्के और 5 चौके लगाए लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक नहीं मिला। मोहम्मद सिराज के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने 23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया। शशांक ने अपनी शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।
इससे पहले आईपीएल पदार्पण कर रहे प्रियांश आर्य (23 गेंदों पर 47 रन) ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शुरुआती ओवर से ही गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया। आर्य को पंजाब किंग्स ने पिछली नीलामी में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सिराज के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग पर अपना पहला छक्का और उसके बाद चौका लगाया। गुजरात की टीम को कागिसो रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह (पांच) को चलता कर पहली सफलता दिलाई। अय्यर ने मैदान पर आते ही दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाने के बाद गेंद को दर्शकों के पास भेजा।
चौबीस साल के आर्य ने अरशद खान के खिलाफ तीन चौके और छक्का लगाकर 5वें ओवर से 21 रन बटोरे। उन्होंने रबाडा के खिलाफ शानदार चौका जड़ जिससे पावर प्ले में पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 73 रन हो गया। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इसके बाद गेंद राशिद खान को थमाई और अफगानिस्तान के इस करिश्माई गेंदबाज ने आर्य को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलायी। उनके हमवतन अजमतउल्ला ओमरजई (16) ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला।
खब्बू स्पिनर साई किशोर ने लगातार गेंदबाजों पर ओमरजई और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया, जिससे 11वें ओवर में पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 105 रन हो गया। इन विकेटों का हालांकि अय्यर की पारी पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने 27 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद किशोर की गेंद पर दो छक्के जड़े जिसमें लॉन्ग ऑफ पर लगया छक्का शानदार था। इस ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने भी चौका लगाया। श्रेयस ने इसके बाद राशिद के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर उनका आंकड़ा खराब किया।
स्टोइनिस तथा श्रेयस ने सिराज के खिलाफ एक-एक छक्का जमाया। स्टोइनिस 15 गेंद में 20 रन बनाकर किशोर का तीसरा शिकार बने जो गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। अय्यर और शशांक ने इसके बाद 28 गेंद में 81 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 240 रन के पार पहुंचा दिया।