For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : सीएसके की हार के बाद पूर्व खिलाड़ी वाटसन का फूटा गुस्सा, कहा - धोनी को बताया जिम्मेदार

03:00 PM Mar 29, 2025 IST
ipl 2025   सीएसके की हार के बाद पूर्व खिलाड़ी वाटसन का फूटा गुस्सा  कहा   धोनी को बताया जिम्मेदार
Advertisement

चेन्नई, 29 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यो उतर रहे हैं। चेन्नई को आरसीबी ने 50 रन से हराकर 17 साल बाद चेपॉक पर जीत दर्ज की।

धोनी नौवें नंबर पर उतरे और 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जियोस्टार विशेषज्ञ वाटसन ने कहा , चेन्नई के प्रशंसक यही देखने आते हैं । धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएं। उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिये था।''

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिए थी। पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते।''

उन्होंने आगे कहा, "कुछ फैसले निराशाजनक थे मसलन राहुल त्रिपाठी का पारी का आगाज करना। रूतुराज गायकवाड़ अच्छा सलामी बल्लेबाज है लेकिन वह बाद में आ रहा है। रूतुराज ने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक खराब शॉट खेला जो आम तौर पर वह नहीं करते हैं।''

वाटसन ने कहा , "सैम कुरेन को पांचवें नंबर पर उतारना भी अजीब था । मैने उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते ही देखा है। अभी तक चेन्नई का टीम संयोजन सही नहीं बन सका है। उन्हें कुछ सामंजस्य बिठाने होंगे।''

Advertisement
Tags :
Advertisement