IIT in Haryana : हरियाणा में IIT स्थापना के लिए बहीन ग्राम पंचायत ने 300 एकड़ जमीन देने का दिया प्रस्ताव, भूमि की तलाश
हथीन, 30 मार्च (निस) :
हरियाणा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करने के लिए बहीन ग्राम पंचायत ने 300 से 500 एकड़ तक भूमि देने का प्रस्ताव पारित किया है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य में IIT खोलने के लिए उपयुक्त जमीन की मांग के बाद यह प्रस्ताव सामने आया है।
ग्राम पंचायत ने दी सहमति
बहीन गांव के सरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के पास करीब 1,000 एकड़ जमीन है, जिसमें से 300 से 500 एकड़ भूमि IIT के लिए देने का प्रस्ताव पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस संबंध में हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार के माध्यम से जिला उपायुक्त को सहमति पत्र सौंपा गया है।
IIT के लिए भूमि की तलाश में प्रशासन
राज्य सरकार को केंद्र सरकार से निर्देश मिला था कि हरियाणा में IIT स्थापित करने के लिए 300 से 520 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद सभी जिला उपायुक्तों को उपयुक्त स्थान तलाशने का निर्देश दिया गया था। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भी विकास एवं पंचायत अधिकारियों को उपयुक्त जमीन चिन्हित करने को कहा था।
ग्राम सभा की बैठक में फैसला
ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित पंचों और ग्रामीणों ने IIT की स्थापना को लेकर सहमति जताई। गांव निवासी डॉ. शिवसिंह रावत ने भी प्रस्ताव की पुष्टि की। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा ने कहा कि उन्हें इस प्रस्ताव की जानकारी मिली है और इसे प्रशासन को भेजा जाएगा।
हरियाणा में IIT की स्थापना का रास्ता साफ
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही हरियाणा में IIT खोलने की घोषणा कर चुकी है और अब बहीन ग्राम पंचायत के इस प्रस्ताव से इसकी स्थापना का रास्ता और साफ होता नजर आ रहा है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो यह क्षेत्र शैक्षणिक और तकनीकी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।