मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ पुलिस की महिला सिपाही की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

07:18 AM Mar 17, 2025 IST
पंचकूला जिला अदालत में आरोपी को पेश करने के लिए ले जाती पुलिस। -हप्र

पंचकूला, 16 मार्च (हप्र)
पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस की सिपाही सपना की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने सपना की हत्या के आरोप में उसके पति परविंदर को गिरफ्तार किया है, जिसे रविवार को पंचकूला पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश करेगी।
सपना के भाई गौरव ने परविंदर के खिलाफ पंचकूला पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उसके जीजा ने उसकी बहन सपना की हत्या की है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की और सपना के नया गांव के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब छह दिन बीतने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। आरोपी परविंदर आर्मी में सिपाही के पद पर तैनात है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनदीप ढांडा ने बताया कि परविंदर को पुलिस ने हत्या के करीब 6 दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार किया है। सपना और परविंदर का घर चंडीगढ़ के नजदीक नया गांव में है। पुलिस के मुताबिक सपना की हत्या के बाद परविंदर सपना का शव गाड़ी में लेकर घर से निकला और पंचकूला मनसा देवी कांप्लेक्स में गाड़ी में शव छोड़ कर गाड़ी लॉक करके फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस को नया गांव से जो सीसीटीवी फुटेज मिली थी, उसमे परविंदर घटना वाले दिन सोमवार को जल्दी सुबह गाड़ी लेकर बाहर जाते हुए और करीब सवा घंटा बाद पैदल वापस आते हुए दिखाई दिया था। शाम को इसी गाड़ी में सपना का शव पंचकूला के मनसा देवी काॅम्पलेक्स में मिला था।
पुलिस का कहना है कि सपना की हत्या की साजिश में परविंदर के अलावा कोई और भी शामिल है, इसका भी पता लगाने की कोशिश की जायेगी। इसके अलावा हत्या के बाद परविंदर कहां-कहां गया, पुलिस यह तमाम जानकारी जुटाने का पुलिस प्रयास करेगी।

Advertisement

Advertisement