पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार
रोहतक, 1 दिसंबर (निस)
बहलंबा निवासी महिला प्रमिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेजा है।
महम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को गांव बहलंबा निवासी प्रमिला पत्नी हैप्पी को मृत अवस्था मे पीजीआई लाया गया है। पुलिस ने प्रमिला के पिता जगदेव निवासी चिटाना की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु की। प्रमिला की शादी 6 मई 2013 को हैप्पी पुत्र बिजेन्द्र निवासी गांव बहलंबा के साथ हुई थी। शादी के बाद आपस में झगड़ा शुरू हो गया। प्रमिला के साथ मारपीट कर उसे तंग किया जाने लगा। दस नवंबर को प्रमिला के पिता जगदेव को सूचना मिली कि उनकी प्रमिला की मौत हो चुकी है । पुलिस के अनुसार, जांच के बाद प्रमिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा। बुधवार को पुलिस ने हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया।