मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : जमा कर्ताओं का हजारों करोड़ रु लेकर भागी हयूमन वेल्फेयर सोसाइटी का नया फर्जीवाड़ा, फ्रूट रेहड़ी लगाने वाला गरीब भी हुआ शिकार

04:17 PM Mar 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

विनोद लाहोट/समालखा,15 मार्च (निस )

Advertisement

Haryana News : समालखा के गुलाटी रोड पर फलो की रेहडी लगाने वाला ईश्वर सिंह भी हयूमन वेल्फेयर सोसाइटी की ठगी का शिकार हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर व पीड़ितों ने जमा कर्ताओं के करोड़ो रुपए लेकर भागने वाली हयूमन कम्पनी के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शिकायत भेज कर जमा कर्ताओं का पैसा वापिस कराने व कानूनी कारवाई की मांग की है।

शिकायत की प्रतियां केंद्रीय कृषि मंत्री शिव राज सिंह चौहान,गवर्नर आरबीआई,मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी व डीजीपी को भी भेजी हैं। गुलाटी रोड़ पर रेहड़ी लगाने वाले ईश्वर सिंह के अलावा पानीपत निवासी युवक विकास पवार व संजय वर्मा भी धोखाधडी के शिकार हो गए। उन्होने बताया कि उन्हें कई वर्ष पहले हयूमन वेल्फेयर क्रेडिट एन्ड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड मे मामूली एजेंट के तौर पर जुडे थे।

Advertisement

मगर, अब जब कम्पनी जमा कर्ताओं के हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गई तो पता चला कि जालसाजी, धोखाधड़ी करके कम्पनी मालिकों ने रिकॉर्ड में उन्हें कम्पनी का डायरेक्टर दिखा रखा है। जबकि वे न तो कभी ऐसी किसी मीटिंग में शामिल हुए, न ही उन्हें कभी सूचित किया गया और न ही उन्हें कोई वेतन भत्ता दिया गया ओर न कहीं हस्ताक्षर किए।

इस तरह कम्पनी मालिको ने उनके साथ भारी फ़र्ज़ीवाड़ा किया है ताकि पुलिस केसों में फंसे तो ये गरीब लोग ही फंसे। कम्पनी में इस तरह से उन्हें डायरेक्टर बनाए जाने का पता चलने पर अब ये तीनों भयभीत हैं। इन्हें डर सता रहा है कि लाखों जमा कर्ताओं के हज़ारों करोड़ लेकर कम्पनी मालिक तो भाग गए हैं, अब पुलिस इनको परेशान करेगी।

पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि पुलिस कम्पनी मालिक समीर अग्रवाल और कम्पनी के बड़े मगरमछों को गिरफ्तार न करके गरीब एजेंटों, क्लर्कों को गिरफ्तार कर लीपापोती कर रही है। कपूर ने बताया 25 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर हज़ारों जमा कर्ता व एजेंट मिल कर जोरदार प्रदर्शन करेंगे और जमा धन राशि वापिस कराने व कम्पनी मालिकों को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।

कपूर ने बताया कि इस कम्पनी की चेयरमैन दीप्ति गुप्ता ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अंतर्गत सेंट्रल रजिस्ट्रार को आपरेटिव सोसाइटीज को गत 24 फरवरी 2021 को पत्र भेज कर कम्पनी के सभी निर्वाचित डायरेक्टरों की सूची सौंपी । इस पत्र में बताया गया कि 23 फारवरी 2021 को कम्पनी निदेशकों के हुए चुनाव में चेयरमैन व वाईस चेयरमैन के इलावा ईश्वर सिंह,संजय वर्मा,विकास पवार सहित कुल नौ डायरेक्टर निर्वाचित हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHindi Newslatest newsSamalkhaSamalkha Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार