वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 68 लाख की साइबर ठगी, तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
आनंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 16 मार्च
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जिला साइबर थाना पुलिस ने ऐलनाबाद की एक महिला से 67.80 लाख रुपये ठगने के मामले में दिल्ली से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अनिल कुमार (रामगढ़, झारखंड), गौरव (मधुबनी, बिहार) और निधि (त्रिलोकपुरी, दिल्ली) शामिल हैं। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर पीड़िता को फंसाया।
पीड़िता भारती ने शिकायत में बताया कि उसे एक महिला का फोन आया, जिसने पीडीएफ फाइल में डाटा एंट्री कर लाखों रुपये कमाने का ऑफर दिया। इसके लिए 1500 रुपये बतौर प्रोसेसिंग फीस जमा करवाए गए। बाद में पेंडिंग जीएसटी और अन्य बहानों से लगातार रकम मांगी गई। जब तक पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ, तब तक उसके खाते से 67.80 लाख रुपये निकल चुके थे।
गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई
साइबर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा (दिल्ली) से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों के पास से 1.25 लाख रुपये बरामद किए गए, जबकि गौरव और निधि के बैंक खातों में 9 लाख रुपये फ्रीज करवा दिए गए हैं।
एसपी की अपील: सतर्क रहें
एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध लेनदेन या धोखाधड़ी की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।