मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नये वित्तीय वर्ष में हिमाचल के कर्मियों को आज मिलेगी सेलरी

06:41 AM Apr 01, 2025 IST

शिमला, 31 मार्च (हप्र)
आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को नये वित्तीय वर्ष की सैलरी और पेंशन पहली अप्रैल को मिलेगी। ईद की छुट्टी के कारण सरकार ने 31 मार्च को यह भुगतान नहीं किया। आमतौर पर वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले सरकार पिछले साल के खातों को बंद कर देती है, लेकिन इस बार सुक्खू सरकार को नए वित्त वर्ष के बजट का खर्च करने का अधिकार पहली अप्रैल से मिलेगा, जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों को वेतन देने में कोई बाधा नहीं आएगी।
हर महीने 2000 करोड़ रुपये की जरूरत : हिमाचल सरकार हर महीने 1200 करोड़ रुपये वेतन और 800 करोड़ रुपये पेंशन पर खर्च करती है। इसके अलावा, 500 करोड़ रुपये ऋण के ब्याज और 300 करोड़ रुपये ऋण का मूलधन चुकाने की जरूरत होती है। इस तरह, सरकार को अप्रैल में कुल 2800 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। 187340 सरकारी कर्मचारी और 178218 पेंशनर प्रदेश सरकार पर निर्भर हैं। वित्तीय दबाव के कारण सरकार ने मार्च में दो बार ऋण लिया—322 करोड़ रुपये और 337 करोड़ रुपये, कुल 659 करोड़ रुपये। इससे वित्तीय चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

Advertisement