मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

25 लाख से बनेगा राजकीय प्राथमिक पाठशाला का भवन : चौधरी

07:17 AM Apr 06, 2025 IST
दून के विधायक राम कुमार चौधरी शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलगा के भवन का शिलान्यास करते हुए।

बीबीएन, 5 अप्रैल (निस)
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने शिक्षा खंड पट्टा महलोग के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलगा के भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कर भवन का शिलान्यास किया। अब इस क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को अपना स्कूल भवन की सुविधा मिलेगी। बीते वर्ष 2023 में हुई भारी बरसात व भूस्खलन से इस विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर यह स्कूल गांव के एक निजी घर में चल रहा है। विधायक राम कुमार चौधरी व स्थानीय ग्राम पंचायत ने इस पर संज्ञान लेते हुए यहां दुबारा से नया भवन बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया । इसी कड़ी में विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य शुरू हो जाने से अब जल्द ही स्कूल को अपना नया भवन मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये व 2 बीघा भूमि अलॉट की है। भवन निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में पांच लाख रुपए की राशि पंचायत को जारी कर दी गई है।
विधायक ने कहा कि तुझार मोड़ से सलगा गुणाई सड़क के प्रथम चरण में सलगा तक 3 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण व मेटलिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद इसे 5 किलोमीटर और आगे तक चौड़ा करके पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 में भूस्खलन के कारण जिन 10 ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे सरकार ने उन्हें तीन तीन बिस्वा जमीन आवंटित करके मकान निर्माण के लिए एक लाख तीस हजार की दूसरी क़िस्त भी जारी कर दी है। प्रभावित परिवारों ने जिन्होंने मकान बना लिए हैं उन्हें बिजली पानी उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए है। विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि बेजजा खड्ड पर तलोगी में फुट ब्रिज बनाया जाएगा जिसके लिए शीघ्र राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने सलगा में शमशान घाट के लिए 75 हजार रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने बताया कि पट्टा नाली पंचायत में अभी तक 30 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसके इलावा मंधाला गुणाई सड़क की मुरम्मत व चौड़ीकरण के लिये सरकार ने 50 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।
पंचायत प्रधान हेम चंद कश्यप ने विधायक का गांव में प्रस्तावित स्कूल भवन का भूमि पूजन करने व बजट उपलब्ध करवाने हेतु धन्यवाद किया। इस अवसर पर कृष्णगढ़ उप तहसील के नायब तहसीलदार सूरत सिंह, पट्टा नाली पंचायत के प्रधान हेमचंद कश्यप, पूर्व प्रधान सत कौर, विकास खंड अधिकारी पट्टा कुलदीप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पार्वती नेगी, अधिशाषी अभियंता राहुल अबरोल, सहायक अभियंता रजत कौशल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement