मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीबीएन मैसेंजर, लॉयंस और वॉइस ऑफ बद्दी पहुंचे सेमीफाइनल में

07:16 AM Apr 06, 2025 IST
सेमीफाइनल में पहुंचे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड डॉ. साहिल ठाकुर को मिलने पर ख़ुशी मनाते बीबीएन मैसेंजर टीम के खिलाड़ी।

बीबीएन, 5 अप्रैल (निस)
बीबीएन आईए द्वारा आयोजित चौहान्स बीबीएन क्रिकेट लीग 5 के मुकाबलों में दूसरे दिन 6 मैच खेले गए। इसमें बीबीएन मैसेंजर,बीबीएन लॉयंस और वॉइस ऑफ बद्दी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आज सुबह शुरू हुए प्रथम मैच में नालागढ़ किंग्स और लीगल लेजेंड्स में मुकाबला हुआ जिसमें नालागढ़ किंग्स ने 8 विकेट से लीगल लेजेंड्स को हरा दिया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड नालागढ़ किंग्स के सुंदर शर्मा को मिला। दूसरा मैच पैंथर्स बटालियन और बीबीएन लायंस में खेला गया जिसमें बीबीएन लायंस ने पैंथर्स बटालियन को 8 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड बीबीएन लायंस के आशीष मिन्हास को मिला जिसने 25 गेंदों में 95 रन बनाए। तीसरा मैच बीबीएन मैसेंजर (द बद्दी प्रेस क्लब) और एचडीएमए टाइगर्स में खेला गया। जिसमे बीबीएन मैसेंजर ने 86 रन से एचडीएमए टाइगर्स को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में बीबीएन मैसेंजर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमे 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर 175 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम के सम्मुख रखा। जिसमें डॉ. साहिल ठाकुर ने 17 गेंदों में 53 रन बनाए। रमन सिंह ने 14 गेंदों में 41 रन बनाए। धर्म मेहता ने 12 गेंदों में 39 रन बनाए दीपक नेगी ने 10 गेंदों में 22 रन बनाए। जवाब में एचडीएमए टाइगर्स की टीम कुल 89 रन पर निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर बना पाई। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड डॉ. साहिल ठाकुर को मिला जिन्होंने 17 गेंदों में 53 रन तथा एक विकेट भी हासिल की। आज के चौथे मैच में लीगल लेजेंड्स और सोशल एम्बेसडर में खेला गया। जिसमें सोशल एम्बेसडर ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भूपिंदर सिंह सोशल एम्बेसडर को मिला।

Advertisement

Advertisement