For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Solan News : पुलिस के हत्थे चढ़ा भगोड़ा अपराधी, लगातार बदल रहा था ठिकाना: चोरी के मामले में थी तलाश

09:26 PM Apr 11, 2025 IST
solan news   पुलिस के हत्थे चढ़ा भगोड़ा अपराधी  लगातार बदल रहा था ठिकाना  चोरी के मामले में थी तलाश
Advertisement

सोलन, 11अप्रैल
Solan News : सोलन जिले में पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भगोड़े अपराधी कैलाश चंद को गिरफ्तार कर लिया है। कैलाश चंद को आज गुप्त सूचना के आधार पर शिमला जिले के आदर्श केंद्रीय कारागार कंडा के पास से पकड़ा गया।

Advertisement

वह चोरी के एक मामले में लंबे समय से फरार था। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के कुशता क्षेत्र के गांव बंदधाना गांव निवासी कैलाश चंद पर पुलिस थाना धर्मपुर में चोरी का एक मामला दर्ज था। इस मामले में कोर्ट ने उसे कई बार पेश होने के लिए बुलाया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। इसके चलते गत वर्ष 23 सितंबर को उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि कैलाश चंद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। धर्मपुर पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे कंडा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया गया।

Advertisement

पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कैलाश चंद किसी अन्य अपराध में भी शामिल रहा है। इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है, और लोग फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement